News Vox India
स्वास्थ्य

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन में किया कार्य बहिष्कार

कार्य बहिष्कार

बरेली। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन  बरेली के समस्त फामसिस्ट एवं चीफ फार्मासिस्टों  ने तीसरे चरण के छटे दिन अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर दो घण्टे का बहिष्कार किया । इस क्रम में समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व नवीन प्राथमिक स्वा० केंद्र व सामुदायिक स्वा• केन्द्र पर सुबह  दस बजे से 12 बजे तक कार्य बहिष्कार किया गया ।

फार्मासिस्ट

इस मौके पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के  पदाधिकारियों ने बताया कि यदि  सरकार  द्वारा उनकी  मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो प्रान्तीय आवाहन पर जनपद के सभी  डिप्लोमा फार्मासिस्ट  व अन्य  17 दिसंबर  से पूर्ण कालिक हड़ताल पर चले जायेंगे और इसके बाद  20 दिसंबर  से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर  भी चले जायेंगे । जिसमें जनपूद की सभी आकस्मिक सेवायें व पोस्टमार्टम  सेवाएं भी  वाधित होगी । जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। बैठक में मुख्य रूप से अनिल शर्मा अंकित यादव, अखिलेश सक्सेना, समीर खान मनोज की वास्तव, खालिद दाउद, विशाल रस्तोगी अजय कौजिया, एस.आर चौधरी आदि सम्मानित सदस्थ उपस्थित रहे ।

Share this story

Related posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में  फाइलेरिया रोग के उन्मूलन के संबंध में बैठक सम्पन्न

newsvoxindia

Karela Juice: इन लोगों के लिए वरदान है करेले का जूस, सिर्फ इतना जूस पीने से नहीं होगी कोई बीमारी

cradmin

जसिका हॉस्पिटल में लगा मेडिकल कैम्प,उमड़ी मरीजों की भीड़,202 मरीजों का हुआ फ्री उपचार

newsvoxindia

Leave a Comment