बरेली। कोरोना ने इंसानी जिंदगी को पिछले एक साल से प्रभावित रख रखा है। कई की जिंदगी कोरोना संक्रमण होने के चलते जा चुकी है। वही सरकार ने अपने नागरिकों की जिंदगी बचाने हर संभव कोशिश शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुद्धवार को झारखंड के बोकारो से दो ऑक्सीजन टैंकरों में 30 टन ऑक्सीजन लेकर एक्सप्रेस ट्रेन बरेली पहुंची ।
यह ऑक्सीजन बरेली सहित अन्य जिलो में सप्लाई की जा सकती है। माना जा रहा बोकारो से आई ऑक्सीजन कोरोना संक्रमितों के लिए वरदान साबित हो सकती है। रेलवे ने इनदिनों कोरोना संक्रमितों की जरूरत को देखते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रही है। कुछ दिन पहले भी बोकारो से ऑक्सीजन बरेली पहुंची थी। बोकारो से आ ऑक्सीजन ने काफी जिंदगियों को नई जिंदगी देने का भी काम किया है।
Share this story