News Vox India
स्वास्थ्य

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल के स्टाफ में मचा हड़कंप

dm in jila asptal

बरेली। जिलाधिकारी  मानवेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया , जिससे जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया | निरीक्षण के दौरान डीएम को काफी खामियां मिली जिन्हे दूर करने के आदेश दिया गया | जिला अस्पताल पहुंचे डीएम ने अस्पताल में  साफ सफाई की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए नियमित रूप से समुचित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों के बेड पर बेड हेड टिकट (बीएचटी) नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने एनआरसी का निरीक्षण किया तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि केंद्र के सभी दस बेड भरे रहें। जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीनेशन बढ़ाए जाने हेतु  कहा कि जिला अस्पताल में प्रातः 8 बजे से रात 10 बजे तक कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है, इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को संविदा कर्मचारियों ने अवगत कराया कि उन्हें वेतन समय से नहीं मिल पा रहा है तथा वेतन से होने वाली कटौती के बारे में उन्हें कोई जानकारी भी नहीं दी जाती है। जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित किया कि वे संविदा कर्मचारियों को समय से वेतन दिलाया जाना सुनिश्चित करें तथा कटौती का विवरण भी कर्मचारी को दिया जाए।डीएम मानवेन्द्र सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान  जिला अस्पताल के चिकित्सकों से कहा कि रोगियों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध कराना उनका मानवीय एवं शासकीय दायित्व है, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन किया जाना चाहिए।  

Share this story

Related posts

संडे स्पेशल में खानपान से जुड़ी यह बड़ी खबर : कड़कनाथ के मीट के खाने से यह दिक्कतें रह सकती है दूर,

newsvoxindia

First Time: पहली बार यौन संबंध बनाने पर महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव

cradmin

बदायूं: मेडिकल कालेज की एसआइसीयू में चूहे ने मरीज का पैर कुतरा, प्राचार्य ने दिए जांच के आदेश,

newsvoxindia

Leave a Comment