सांड के हमले में प्रधानाध्यापक व सफाई कर्मचारी घायल,

SHARE:

राजकुमार

फतेहगंज पश्चिमी।। सांड ने प्रधानाध्यापक व सफाई कर्मचारी के सींग मारकर किया घायल। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में आवारा सांडों के झुंड रोड़ के साथ गली मोहल्लों में घुमते देखने को मिलेंगे। नगर पंचायत आवारा घूम रहे सांडों की ओर कोई ध्यान दे रही है। जिससे नगर में कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में सफाई कर्मचारी रोड पर नाली की सफाई कर रहा था तभी अचानक सांड ने उस पर हमला कर उसको सड़क पर पटक दिया जिससे उसके गुम चोटे आई है।

Advertisement

 

इसी मोहल्ला निवासी पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता व उनके पुत्र संदीप गुप्ता जो कि चिटौली गांव में  प्रधानाध्यापक हैं। दोनों पिता-पुत्र अपनी सर्राफा की दुकान बंद कर शाम को अपने घर जा रहे थे। गली में खड़े आवारा सांड अचानक हमला कर दिया। जिससे प्रधानाध्यापक संदीप गुप्ता सांड का सींग लगने से घायल हो गए। गनीमत रही की सींग हल्का सीने पर लगा नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता के गुम चोट लगी है। चीख-पुकार व शोर-शराबा सुन मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए उन्होंने सांड को लाठी-डंडे लेकर भगाया।
प्रधानाचार्य संदीप गुप्ता और पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता को कस्बा के निजी अस्पताल भेजा।

 

विजय कुमार गुप्ता ने बताया कस्बे में आवारा सांडों का आतंक है। राह चलते लोगों को सांड हमला कर देते हैं। जिसे कई लोग पहले भी घायल हो चुके हैं।
नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। आवारा सांडों को पकड़वा कर कहीं दूर या गोशाला भिजवा दें। कस्बा सांडों के आतंक से मुक्त हो जाएगा। और बच्चे, बूढ़े व महिलाएं और छात्र-छात्राएं नौकरी पेशा वाले लोग बेफिक्र होकर आ जा सकेंगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!