बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित वेयर हाउस में ईवीएम की सुरक्षा से में तैनात कांस्टेबल को एक कार ने किला पुल के पास टक्कर मार दी , जिसमें हेड कांस्टेबल घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल कांस्टेबल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। रिजर्व पुलिस लाइन से परसाखेड़ा रोड नंबर 4 पर ईवीएम की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल 49 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र भीमसेन ने बताया कि वह रात 12:00 बजे के आसपास परसा खेड़ा से ड्यूटी करके मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था।
किला पुल के पास सराय चौकी के सामने से पीछे से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की कार ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी , टक्कर लगते ही वह मोटरसाइकिल लेकर जमीन पर गिर गया। कांस्टेबल का आरोप है कि कार चालक ने उसे मारने का प्रयास किया है। उसे शक है कि उसे मरवाने की साजिश की गई है। हालांकि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है ।

Author: newsvoxindia
Post Views: 18