31 जुलाई से शुरू होगा हज़रत मामू मियां का सालाना उर्स, दरगाह परिसर में जारी हुआ पोस्टर

SHARE:

मुमताज अली,

बहेड़ी, बरेली।
हज़रत हामिद मियां उर्फ मामू मियां का सालाना तीन दिवसीय उर्स 31 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। दरगाह से जुड़े लोगों ने उर्स का औपचारिक पोस्टर जारी कर इसकी तैयारियों का शुभारंभ किया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग और दरगाह से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे।

उर्स का आग़ाज़ 31 जुलाई की रात इशा की नमाज़ के बाद मुशायरा कार्यक्रम से होगा, जिसमें मशहूर शायर “दरे मामू मियां पे सदक़ए हसनैन बटता है” मिसरा पर अपने कलाम पेश करेंगे।

1 अगस्त की रात इशा की नमाज़ के बाद एक भव्य तक़रीरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें इस्लामी विद्वान और उलमा-ए-कराम हज़रत मामू मियां की ज़िंदगी और तालीमात पर रोशनी डालेंगे।

2 अगस्त को दिन में 1 बजकर 25 मिनट पर आख़िरी कुल की रस्म अदा की जाएगी। इसी दिन रात में कव्वाली महफ़िल का आयोजन होगा, जिसमें सूफ़ियाना कलाम से दरगाह परिसर गूंज उठेगा।

उर्स के पोस्टर जारी करने के अवसर पर सज्जादा नशीन हाजी सलीम उर्फ नवाब मियां, सभासद ताहिर पप्पू, सलीम चंदा, तस्कील मियां, सभासद वाजिद अंसारी, वाहिद खान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

दरगाह कमेटी की ओर से बताया गया कि उर्स को लेकर तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। देशभर से अकीदतमंदों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन में अमन, सौहार्द और आध्यात्मिक ऊर्जा का माहौल बनाने पर ज़ोर दिया गया है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!