नगर में अकीदत के साथ मनाया गया हजरत ख्वाजा गरीब नवाज का कुल शरीफ

SHARE:

बहेड़ी। नगर में बड़ी ही अकीदत के साथ हज़रत ख़्वाजा गरीब नमाज़ का कुल शरीफ मनाया गया। लोगों ने अपने अपने घरों में फातिहा ख्वानी कराकर ख्वाजा गरीब नवाज़ का कुल शरीफ मनाया। नगर के मोहल्ला शेखुपुर के आस्तान ए आलिया मंजूरिया शाहिदिया जामिया गौसिया बशीरूल उलूम में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज़ के कुल की शुरुआत तिलावते कुरआन के साथ की गई।

Advertisement

 

इसके बाद उल्लेमाओं ने नात व मनकबत का नजराना पेश करते हुए ख़्वाजा गरीब नवाज की शान में कलाम पेश किये। इस मौके पर मौलाना नाजिमुल कादरी ने कहा कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज़ ने अपनी सारी जिंदगी इशके रसूल के सांचे में गुजार कर इस्लाम के परचम को खूब बुलन्द किया। उन्होंने कहा कि हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ ने जो मिशन चलाया है उसी मिशन को हम सब लोग आगे बढ़ाएं और उनके बताए हुए सीधे रास्ते पर चलें इसी में हम सबकी भलाई है। उन्होंने कहा कि हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ अजमेरी की दरगाह पर हर मजहबो मिल्लत के लोग बड़ी अकीदत के साथ हाजिर होते हैं।

 

आखिर में सालातो सलाम के बाद फातिहा ख्वानी हुई जिसमे हजरत सुल्तानुल हिन्द ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज़ अजमेरी के कुल की रस्म अदा कर सज्जादानशीन सय्यद फैज़ी मियां ने मुल्क में अमन चैन क़ायम रहने की दुआ की गई। इस मौके पर मौलाना सय्यद नूरी मियां, मौलाना सय्यद हसनैन मियां, सय्यद सिब्तैन मियां, मौलाना नाजिमुल कादरी, हाफ़िज़ रिजवान, कफील अंसारी नेता जी, शकील अंसारी, हाफ़िज़ फैजान सहित दर्जनों अकीदतमंद मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!