बहेड़ी में निकली भव्य एकता यात्रा, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बोले—देश विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है

SHARE:

बरेली। बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को एकता यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही। यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने किया। यात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई आगे बढ़ी, जहां स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

 

यात्राके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक सूत्र में जोड़ने का जो ऐतिहासिक कार्य किया था, उसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को तेजी से पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज किसान से लेकर मजदूर तक, समाज का हर वर्ग सरकार की नीतियों से लाभान्वित हो रहा है और देश तेज़ी से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने बताया कि जनसमर्थन के रूप में मिल रहा जनता का प्रेम और विश्वास इस यात्रा की सफलता को और अधिक सार्थक बनाता है। मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि इन विशाल यात्राओं के माध्यम से दे रही है। जनता का अपार समर्थन यह साबित करता है कि लोग राष्ट्रनिर्माण के संकल्प में पार्टी के साथ खड़े हैं।

 

बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जनता ने एनडीए को जो बड़ा समर्थन दिया है, उसके बाद विपक्ष के पास कहीं भी खड़े होने की जगह नहीं बची है। यात्रा के दौरान जगह-जगह उत्साह देखने को मिला और लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ यात्रा का स्वागत किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!