सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मीरगंज में भव्य एकता यात्रा, वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना रहे मुख्य अतिथि

SHARE:

बरेली। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रविवार को मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में एकता यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा कन्नौजिया कॉलेज से शुरू होकर अगरास तिराहा होते हुए फतेहगंज पश्चिमी रामलीला मैदान में संपन्न हुई।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, विद्यालयों के छात्र–छात्राओं, व्यापारी वर्ग और स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। मार्गभर में लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने सरदार पटेल को भारत की एकता और अखंडता का आधार स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत की नींव रखी।

डॉ. सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें वह सम्मान कभी नहीं दिया जिसके वे हकदार थे, जबकि भाजपा सरकार ने उन्हें भारत रत्न दिलाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी। उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में एकता, भाईचारा और राष्ट्रहित को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के निर्माता और देश की मजबूती के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करने का उत्कृष्ट माध्यम है और सरदार पटेल के विचारों को जन–जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

मीरगंज विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल की नीतियों और दूरदर्शिता के कारण ही भारत अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा हो सका। उन्होंने पदयात्रा में बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं, छात्रों और आम जनता का आभार जताया।

इस अवसर पर मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, पुष्पा पांडेय, कार्यक्रम संयोजक अंकित शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!