ग्राम पंचायत अंगदपुर खमरिया में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन

SHARE:

पीलीभीत । ग्राम पंचायत अंगदपुर खमरिया में कृषि विभाग द्वारा एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य किसानों का फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण करवाना था।ग्राम पंचायत सचिवालय में आयोजित इस कैंप में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। कृषि विभाग के अधिकारी संजीव कुमार (A.T.M), सोमपाल (कंप्यूटर ऑपरेटर), रोजगार सेवक अनूप गंगवार, पंचायत सहायक और ग्राम प्रधान इंद्रपाल भी मौजूद रहे।

Advertisement

 

कैंप के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। फार्मर रजिस्ट्री होने से किसानों को कृषि ऋण, बीमा, और अन्य सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।कृषि विभाग ने गांवों में शिविर लगाकर फार्मर रजिस्ट्री बनाने की योजना बनाई है। इससे किसानों को योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।गांवों में शिविर लगाकर फार्मर रजिस्ट्री बनाई जाएगी।

कृषि विभाग ने तैयारी पूर्ण कर ली है। इसके लिए लेखपालों और कृषि विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई। किसानों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए फार्मर रजिस्ट्री बनाने का फैसला लिया है। फार्मर रजिस्ट्री बनने से किसान को किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए बार-बार खतौनी और खसरा दिखाना नहीं पड़ेगा। आधार रजिस्ट्री आधार से लिंक होगी। इसके लिए तकगांव-गांव शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक शिविर में दो- दो कर्मचारी मौजूद रहेंंगे। विकास भवन के साभागार में कृषि विभाग के कर्मतारियों और लेखपालों को प्रशिक्षण दिया गया।

 

ग्राम पंचायत अंगदपुर खमरिया में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन
अंगदपुर खमरिया, 3 दिसंबर 2024: आज ग्राम पंचायत अंगदपुर खमरिया में कृषि विभाग द्वारा एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य किसानों का फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण करवाना था।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!