भगवान स्वरूप राठौर
शीशगढ़ (बरेली)। अंधविश्वास के जाल में फंसा एक ग्रामीण ठगी का शिकार हो गया। इलाज के नाम पर झाड़फूंक करने वाले कथित तांत्रिकों ने घर में काले साए का डर दिखाकर दो तोले सोने के ज़ेवर, बर्तन और मिठाई हड़प ली। जब पीड़ित ने अपना सामान वापस मांगा तो उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला तालाब निवासी साजिद पुत्र माजिद ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपनी तबीयत को लेकर मोहल्ला नई बस्ती निवासी शकील पुत्र सिद्दीक से बात की। शकील ने दावा किया कि साजिद के घर पर हवाओं का “काला साया” है और इसके इलाज के लिए उसने अपने तीन परिचितों — नूर मोहम्मद और युनुस (निवासी रुद्रपुर, उत्तराखंड), तथा इरफान पुत्र अलनूर (निवासी ग्राम जाफरपुर) से संपर्क कराया।
आरोप है कि इन लोगों ने झाड़फूंक और तांत्रिक क्रिया के नाम पर साजिद से दो तोले सोने के ज़ेवर, पांच बर्तन और पांच रंग की मिठाई मंगवाकर एक विशेष स्थान पर रखने को कहा। लेकिन जब सामान वापस नहीं मिला और साजिद ने जब उन्हें पूछा तो उन्होंने न केवल सामान लौटाने से इनकार किया बल्कि जान से मारने की धमकी देकर उसे घर से भगा दिया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
