गौरक्षकों ने मांस से भरा ट्रक पकड़ा, पुलिस को सौंपा, कार्रवाही न होने पर किया हंगामा

SHARE:

शाहजहांपुर ।

मीरानपुर कटरा स्थित  नेशनल हाईवे-30 पर सोमवार देर रात एक ट्रक को गौ रक्षक संघ के कार्यकर्ताओं ने रोका, जिसमें भारी मात्रा में मांस भरा होने का आरोप लगाया गया। ट्रक से लगातार बदबूदार पानी टपकता देख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा, नगर अध्यक्ष कृष्णा गंगवार समेत अन्य गौरक्षकों ने वाहन को घेर लिया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

पुलिस ने ट्रक और उसके चालक मकसूद को अपनी हिरासत में ले लिया, लेकिन जब गौरक्षकों ने देखा कि पुलिस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है तो उन्होंने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी के मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

गौरक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “जिस मार्ग से कांवर यात्रा निकल रही है, वहां से मांस से भरी गाड़ी गुजरना और उससे गिरती गंदगी प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी। वहीं, जैसे ही प्रदेश महामंत्री राजेश अवस्थी को घटना की जानकारी मिली, वह अपने समर्थकों के साथ मीरानपुर कटरा पहुंच गए।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!