गारमेंट कंपनियों ने उतारी शिव भक्तों के लिए योगी मोदी टी-शर्ट ,

SHARE:

शिवभक्त बुल्डोजर टी शर्ट की सबसे अधिक कर रहे मांग ,

 

बरेली। सावन माह में पूरे देश में शिवमय माहौल है।  हर तरफ शिवभक्त  बाबा  भोले की पूजा अर्चना में व्यस्त है। आमतौर पर  सावन की शुरुआत होते है कांवड़ियों का गंगा जी के तट पर पहुंचना प्रारंभ हो जाता है जहां से वह गंगा जल भर के भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं। इस बार कांवड़ियों के जोश और भक्ति को देखते हुए कई कंपनिया बाजार में है। कंपनियों ने  शिवभक्तों के लिए डिजाईनदार कपड़े बाजार में उतारे है।  जिसे शिवभक्त काफी पसंद कर रहे है। कपड़ों में  नरेंद्र मोदी और योगी बाबा की प्रिंटेड t-shirts बाजार में आई हुई है। योगी मोदी की तस्वीर के साथ बुलडोजर की प्रिंट वाली टीशर्ट की इस समय मार्केट में खास डिमांड है।

 

 

व्यापारियों ने बताया  कि योगी मोदी टी शर्ट की अधिक डिमांड के चलते इस समय सप्लाई बाधित हुई है और अगले तीन-चार दिनों में स्पेशल t shirto का फुल स्टॉक मार्केट में आने की उम्मीद है। भोले बाबा की प्रिंटेड t-shirt के साथ-साथ इस समय मार्केट में महाकाल के अंगोछे की भी बहुत डिमांड है।इन टी शर्ट की कीमत ₹100 से लेकर ₹120 के बीच है। इसके साथ ही गेरुआ रंग के कपड़ों की भी मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!