शाहजहांपुर।

शिविर की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच कराई।

इस दौरान श्रेष्ठ पैथालॉजी की टीम ने संजीव यादव के नेतृत्व में रक्तचाप, शुगर समेत अन्य बुनियादी ब्लड टेस्ट नि:शुल्क किए। जांच की इस सुविधा से लोगों को राहत मिली और स्थानीय नागरिकों ने पैथालॉजी की भूमिका की सराहना की।
डॉ. रवि मोहन और डॉ. संगीता मोहन ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया। डॉ. संगीता मोहन ने बरसात व बाढ़ के बाद बढ़ रहे वेक्टर जनित रोगों और वायरल फीवर को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी, वहीं डॉ. रवि मोहन ने समय पर जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की महत्ता बताई।
सेवा भारती की विभाग अध्यक्ष सीमा बाजपेई ने कहा कि पिछड़ी बस्तियों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए यह शिविर बड़ी राहत है। वहीं मुख्य संरक्षक सोनिया राठौर ने कहा –
“सेवा भारती का उद्देश्य है उन वर्गों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना जो अस्पताल तक नहीं पहुँच पाते। सेवा ही हमारा धर्म है और आगे भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।”
कार्यक्रम में सह प्रांत सेवा प्रमुख चंदन जी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष उदयवीर सिंह, सोनल शर्मा, रेखा मिश्रा, संत किशोर, प्रताप शंकर वर्मा, अभिनव तिवारी, विनीत तिवारी, राम कुमार, विनीत दीदी, चरिता, वंदना मिश्रा, पूनम वर्मा, मंजू शुक्ला सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




