बरेली में उर्स-ए-रजवी की तैयारी को लेकर मंगलवार को मथुरापुर स्थित जामियातुर्रजा मदरसे में लंगर कमेटियों के साथ बैठक की गई। इसमें कमेटियों को अधिक से अधिक लंगर लगाने को कहा गया। वहीं बैठक में बताया गया कि इस बार भी सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर मथुरापुर मदरसे तक जायरीन के लिए मुफ्त बस सेवा रहेगी।
अगस्त में 18, 19 और 20 तारीख को उर्स-ए-रजवी मनाया जाएगा। जिसमें काजी ए हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा खान की सरपरस्ती में दरगाह ताजुश्शरिया व मथुरापुर स्थित उर्स स्थल इस्लामिक स्टडी सेंटर जामियातुर्रजा में भी कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। मंगलवार को मथुरापुर में हुई बैठक में उर्स प्रभारी सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने बताया कि लंगर कमेटियों से अधिक से अधिक लंगर लगाने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि युद्ध स्तर पर उर्स को लेकर तैयारी की जा रही है। उर्स में आने वाले जायरीन को किसी तरह की दिक्कत न हो इसको लेकर सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर मथुरापुर मदरसे तक जायरीन के लिए मुफ्त बस सेवा रहेगी। जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने कहा कि उर्स में देश-विदेश के लाखों जायरीन आएंगे। बैठक में जायरीन के राहत के लिए रजाकारों से मशवरे मांगे गए हैं।
किसी भी जायरीन को परेशानी न हो इसको लेकर उर्स स्थल पर मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। बैठक में मोईन खान, समरान खान, शमीम अहमद, हाफिज इकराम, डाॅ. मेंहदी हसन, यासीन खान, कौसर अली, शाहिउद्दीन रजवी, नावेद अजहरी, आमिल रजवी, आदि लोग मौजूद रहे।
उर्स में आने वाले जायरीन की सुरक्षा को लेकर रखें सुझाव
उर्स की तैयारी को लेकर मंगलवार को ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने बैठक की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि उर्स में आने वाले जायरीन को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए कैंप, हेल्पलाइन, फ्री टेंपो सेवा की तैयारी से लेकर प्रशासन, नगर निगम आदि विभागों में अधिकारियों को ज्ञापन देकर सभी इंतजाम समय से पूरे करा लें।
इस मौके पर मौलाना सद्दाम रजा, मुफ्ती उमर रजा, हाफिज इमरान रजा, मौलाना कमरुज्जमा, मौलाना जुल्फिकार रजा, मौलाना निजाम रजा, अब्दुल लतीफ अजहरी, सय्यद मुशर्रफ हुसैन, हनीफ अजहरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: बरेली और चंडीगढ़ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस




