बेटे को डॉक्टर बनाने के लालच में बरेली के व्यापारी ने गंवाए 14 लाख रुपये

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

जालसाजों ने बरेली के एक व्यापारी से उनके बेटे का मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर 14 लाख रुपये ठग लिए। व्यापारी से ठगों ने 1.30 करोड़ रुपये में सौदा तय किया था। बेटे को प्रवेश न मिलने पर व्यापारी ने रुपये लौटाने को कहा तो ठगों ने जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर किला थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

बरेली शहर के किला छावनी मोहल्ला निवासी बबलू राठौर ने बताया कि उनका शहर में मूंगफली और अनाज का कारोबार है। उन्होंने वर्ष 2024 में अपने बेटे संगम राठौर का एमबीबीएस में दाखिला करवाने के लिए नीट की परीक्षा दिलाई थी। उसी दौरान उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को सुमित निवासी वारिसलिगंज नवादा बिहार का बताया। उसने दावा किया कि वह बेंगलुरु के वैदेही मेडिकल कॉलेज में 1.30 करोड़ रुपये में एडमिशन करवा देगा।

फोन पर बातचीत होने के बाद व्यापारी बबलू राठौर आरोपियों के बताए पते पर बेंगलुरु पहुंचे। वहां होटल श्री वृंदावन पैराडाइज में उनकी मुलाकात सुमित राज और उसके साथी मुवशार हुसैन से हुई। वहां मौजूद संजीव श्रीवास्तव को उन्होंने कॉलेज ले जाकर पांच लाख की डिमांड ड्राफ्ट सौंपी। इसके अलावा 50 हजार रुपये नकद दिए। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में व्यापारी ने बैंक ट्रांसफर और नकद के माध्यम से कुल 30.96 लाख रुपये दिए।

कई महीने बीत जाने के बाद भी व्यापारी के बेटे का प्रवेश हुआ। व्यापारी का आरोप है कि उनके कहने पर आरोपियों ने कुछ रुपये लौटा दिए, लेकिन 14 लाख अभी बकाया है। बाकी रुपये मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने सुमित राज, मुवशार हुसैन और संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी, धमकी देने और अमानत में खयानत की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!