गुजरात में चार दशक पुराना पुल टूटा, वडोदरा में भीषण हादसा – 10 की मौत, राहत अभियान जारी

SHARE:

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख, हादसे की जांच के आदेश

वडोदरा (गुजरात)।गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जब करीब 40 साल पुराने गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे पुल पर चल रहे कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए। इस हादसे में भाई-बहन समेत 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं।

पुल पादरा कस्बे के पास स्थित था और यह मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग था। पुल का करीब 10 से 15 मीटर लंबा स्लैब बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे अचानक ढह गया। हादसे में दो ट्रक, दो वैन, एक ऑटो और एक बाइक नदी में जा गिरीं। कुछ वाहन गिरने से पहले ही खींचकर सुरक्षित निकाल लिए गए।

पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद के अनुसार, मृतकों में एक दो साल का बच्चा और उसकी चार वर्षीय बहन भी शामिल हैं। घायल व्यक्तियों में से एक राजस्थान के उदयपुर जिले का निवासी है, बाकी गुजरात के वडोदरा और आणंद जिलों के रहने वाले हैं।

वडोदरा जिलाधिकारी अनिल धमेलिया ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन टीमों की मदद से बचाव अभियान जारी है।

फ़ोटो में पीएम मोदी

 

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को ₹4 लाख का मुआवजा देने और घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम को मौके पर भेजा गया है, जो तकनीकी कारणों की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!