फूलों से परचम-ए-रसूल का इस्तकबाल, 1500वें ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का हुआ खैरमकदम

SHARE:

बरेली। 1500वें ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने सिविल लाइन स्थित नॉवल्टी चौराहे पर फूलों से परचम-ए-रसूल और जुलूस-ए-मोहम्मदी का इस्तकबाल किया। इस दौरान दरगाह आला हजरत के प्रमुख हज़रत सुब्हान रज़ा ख़ाँ सुब्हानी मियां भी मौजूद रहे।

 

पम्मी ख़ाँ वारसी ने सुब्हानी मियां से मुलाक़ात कर उन्हें मुबारकबाद दी और दुआएं हासिल कीं। मौके पर अंजुमन खुद्दाम-ए-रसूल के अध्यक्ष हज़रत सय्यद आसिफ मियां, मुफ़्ती सलीम नूरी, हाजी जावेद ख़ान और राशिद ख़ान सहित कई लोग मौजूद रहे।

पम्मी वारसी ने कहा कि हमारे आका हज़रत मोहम्मद  ने पूरी दुनिया को अमन, भाईचारे और इंसानियत का पैग़ाम दिया। उनका संदेश है कि इंसान नेक बने और आपस में एकजुट रहकर समाज में शांति कायम करे।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!