त्यौहारों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

SHARE:

शीशगढ़। एस एस पी बरेली के निर्देश पर शीशगढ़ क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने व आमजन तथा व्यापारियों में सुरक्षा का भाव बनाए रखने को इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम ने पुलिस टीम के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया। इंस्पेक्टर राधेश्याम की अगुबाई में शुरू हुआ फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर मोहल्ला बिलासपुर बस अड्डा होकर मोहल्ला गोड़ी होते हुए बरेली बस स्टैंड तक पहुंचकर मोहल्ला पड़ाव होते हुए वापस थाने पर जाकर समाप्त हो गया।

 

इस दौरान इंस्पेक्टर राधेश्याम ने लोगों को साफ चेताया कि सभी लोग त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाएं। किसी भी तरह का व्यवधान न होने दें। कानून अपने हाथ मे न लें बल्कि व्यवधान उतपन्न होने पर उन्हें तुरंत सूचित करें। पुलिस के द्वारा समस्या का तुरन्त समाधान किया जाएगा।उन्होंने साफ चेताया कि खुरापात करने बालों पर उनकी पैनी नजर रहेगी। उन्हें किसी भी कीमत बख्शा नहीं जायेगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!