मेष, रुका हुआ धन प्राप्त होगा व्यावसायिक धन लाभ से मन प्रसन्न रहेगा कोई पुराना कार्य जरूर सिद्ध होगा ,जाने अपना दैनिक राशिफल

SHARE:

आचार्य सत्यम शुक्ला,

Advertisement

कानपुर वाले

दैनिक राशिफल : 13 मई , दिन सोमवार , वर्ष 2024

वृष, मानसिक तनाव बढ़ सकता है पूर्व नियोजित कार्य अधूरे रहेंगे व्यवसाय में कुछ लाभ होने की संभावना है स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा

मिथुन, मान सम्मान की प्राप्ति होगी मित्रों का सहयोग मिलेगा व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा घर में प्रेम स्नेह बना रहेगा

कर्क, कुछ नए कार्य करने का मन में विचार आएगा मान सम्मान प्राप्त होगा व्यापार में लाभ होगा

सिंह, धन संपत्ति की वृद्धि होगी व्यवसाय में लाभ मिलेगा माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी नई योजना मन में आएगी

कन्या, अध्ययन में रुचि बढ़ेगी कोई बहुत अधूरा काम होगा जो पूर्ण होगा नौकरी में सम्मान बढ़ेगा व्यवसाय में उन्नति होगी।

 

 

ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला

तुला, व्यवसाय में लाभ हो सकता है कार्यक्षेत्र में स्थित सामान रहेगी आर्थिक क्षेत्र में सचेत रहें और अपने कार्य को गंभीरता से करें

वृश्चिक, कार्यों में अवरोध आ सकते हैं व्यवसाय में लाभ कम होगा स्वास्थ्य कमजोर रहेगा भाग्य प्रतिकूल हो सकता है इसलिए वाणी पर संयम रखें

धनु, नौकरी में उत्तम पद का योग है व्यवसाय में लाभ बढ़ेगा घर में आनंद रहेगा किसी प्रभावित व्यक्ति का सहयोग मिलेगा मान सम्मान की वृद्धि होगी

मकर, भूमि संपत्ति में वृद्धि होगी
व्यापार में लाभ होगा नया व्यापार करने का मन में विचार आएगा

कुंभ, व्यय अधिक होगा व्यावसायिक साझेदारी में धैर्य बनाए रखें किसी से कोई व्यापार अगर कर रहे हैं तो गंभीरता से उस पर ध्यान दें

मीन, महत्वपूर्ण कार्य को लेकर मन में निराशा होगी लेकिन व्यवसाय में धन लाभ का योग बन रहा है व्यापार में लाभ होगा फिर भी अनायास ही मन अशांत रहेगा

आज का पंचांग
वैशाख मास शुक्ल पक्ष:
वार, सोमवार
षष्ठी, तिथि, रात 4:53 तक
राहु काल, प्रातः 7: 30, से 9, बजे तक

आज का दिव्य उपाय
भगवान शिव को जल और विल्व पत्र जरुर चढ़ाएं सफेद पुष्पों से श्रृंगार करें सफेद मिठाई का भोग लगाए शीघ्र मन के अनुकूल कार्य सिद्ध होंगे

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!