ट्रक हादसे में फंसे ड्राइवर को फायर टीम ने जिंदा बचाया, 30 मिनट चला रेस्क्यू

SHARE:

बरेली के  सीबीगंज थाना  क्षेत्र में आज बड़ा हादसा होने से टल गया। दरसल दिल्ली से बरेली की ओर आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान ट्रक का ड्राइवर इसरार अहमद (50 वर्ष), पुत्र अबरार खान, निवासी थाना हाफिजगंज, स्टीयरिंग और सीट के बीच बुरी तरह फंस गया।

crowds-gathered-in-nath-temples-on-the-second-monday-of-bareilly-sawan-in-the-color-of-shiv-bhakti

 

उसे निकालने की कोशिश मौके पर पहुंची पुलिस ने की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड यूनिट को बुलाया गया।सी एफओ मनु शर्मा ने बताया कि सुबह करीब सात बजे सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंची। विशेष उपकरणों और कटिंग टूल्स की मदद से रास्ता बनाया गया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

bareilly-ssp-action-daroga-nilambit

हादसे के बाद इसरार अहमद ने भावुक होते हुए कहा कि जब वह स्टीयरिंग और सीट के बीच फंसा तो उसे लग रहा था कि अब बच पाना मुश्किल है। दर्द असहनीय था, लेकिन पुलिस और फायर विभाग की सूझबूझ से समय रहते उसकी जान बच गई। इसरार ने दोनों विभागों का आभार जताया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!