दो मंजिला इमारत में आग , इलाके में मचा हड़कंप

SHARE:

बरेली के जंक्शन रोड क्षेत्र पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक दो मंजिला इमारत में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलती चली गईं और देखते ही देखते पूरी इमारत धुएं और आग की चपेट में आ गई। चारों ओर धुएं का गुबार फैलने से आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान और सीओ प्रथम आशुतोष शिवम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बताया गया कि इमारत की ऊपरी मंजिल पर श्रीराम फाइनेंस कंपनी का कार्यालय संचालित था, जो आग में पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।

नीचे के फ्लोर पर एक स्थानीय अखबार का दफ्तर और प्रिंटिंग से जुड़ी दुकान थी, जिसे भी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि आर्थिक नुकसान काफी बताया जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!