बरेली । किला थाना क्षेत्र के एक घर मे शार्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही परिजनों के हाथ पैर फूल गए । साथ ही आसपास पड़ोस के लोग भी धुंआ देख सकते में आ गए । स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी। वहीं दमकल के पहुंचने से पहले परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया । तब तक घर में आग से हजारों रुपये नुकसान हो चुका था ।
जानकारी के मुताबिक आग से घर मे पड़ा बेड , एसी , कपड़े अन्य जरूरी सामान जल कर खाक हो गया। छिपी टोला के रहने वाले जमील ने मीडिया को बताया कि शार्ट सर्किट से लगी आग में काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। किला पुलिस ने बताया कि कि किला क्षेत्र के छिपी टोला मोहल्ले में जमील अहमद पुत्र रहमत निवासी के घर मे भयंकर आग लग गई। हालांकि जमील का परिवार मकान की तीसरी मंजिल पर रहता है ।
लगी आग को बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है । केवल घरेलू सामान ही जला है। शॉट सर्किट के कारण आग लगना प्रतीत हो रहा है ।मौके पर फायर सर्विस की गाड़ी भी पहुंची है। घटना स्थल पर कोई कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। किला चौकी इंचार्ज ने बताया कि शार्ट सर्किट से जमील के घर में भयंकर आग लगी है। घटना में काफी नुकसान हुआ है। पर कोई जनहानि नहीं हुई है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 24