शाहजहांपुर में बाढ़ से बिगड़े हालात का जायजा लेने पहुंचे वित्त मंत्री , किसानों को मुआवजा मिलने के संकेत

SHARE:

कमलेश शर्मा

शाहजहांपुर। गर्रा और खन्नौत नदियों में आई बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात का जायजा लेने के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रविवार को शाहजहांपुर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला प्रशासन और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

पानी से घिरे गांव और कॉलोनियों का निरीक्षण

वित्त मंत्री ने उन इलाकों का दौरा किया जहां तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है। कई जगहों पर लोगों को नाव के सहारे सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन

निरीक्षण के दौरान खन्ना ने कहा कि लगातार भारी बारिश और नदियों में छोड़े गए पानी के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति बनी है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उनका आकलन कराया जाएगा और सरकार द्वारा उन्हें मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

राहत शिविरों में की गई व्यवस्था

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रशासन की ओर से कई स्थानों पर राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। इन शिविरों में बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए भोजन, रहने की जगह और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!