श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस ठाकुर जी को अर्पित हुआ छप्पन भोग, भक्तों ने किया भजन-संकीर्तन

SHARE:

 

बरेली। नाथ नगरी बरेली धाम के प्रसिद्ध श्री बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित कर भव्य पूजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति रस में डूबा रहा और श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित कथा का रसपान किया।

कथाव्यास श्री व्योम त्रिपाठी जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का अद्भुत वर्णन करते हुए पूतना, अघासुर, वकासुर और केशी वध की कथाएं सुनाईं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार कालिया नाग के मर्दन से भगवान ने यमुना को विषमुक्त किया और फिर इन्द्र का मान मर्दन करते हुए गोवर्धन पर्वत उठाकर गोकुलवासियों की रक्षा की। कथा के दौरान भजन “श्याम चंदा है श्यामा चाकोरी…” पर भक्त भाव-विभोर होकर झूम उठे।

श्री व्योम त्रिपाठी जी ने पूतना वध की कथा में बताया कि पूतना बलि की पुत्री थी, जो वामन अवतार में प्रभु के दर्शन से मोहित हो गई थी। जब वह बालकृष्ण को लेकर आकाश में उड़ने लगी, तब प्रभु ने उसका अंत कर उसे मोक्ष प्रदान किया।

इस अवसर पर मुख्य यजमान अतुल कपूर, सोनिया कपूर, ओम कपूर, अंश कपूर, राजीव अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, शिवेन मेहरोत्रा, सोनी मेहरोत्रा, चमन मेहरोत्रा, संगीता मेहरोत्रा, अमित खोसला, रानी खोसला सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता का अद्भुत समागम देखने को मिला।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!