फरीदपुर की पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका

SHARE:

बरेली (फरीदपुर)। रविवार को थाना फरीदपुर क्षेत्र स्थित हरियाली पेट्रोल पंप के पास एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे इलाके में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग बुझाने के दौरान फैक्ट्री में तैनात चौकीदार झुलस गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट या पटाखों के असुरक्षित भंडारण को वजह माना जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा घटना की जांच जारी है।

गनीमत रही कि घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, वरना पास में स्थित पेट्रोल पंप की नजदीकी से खतरा और बढ़ सकता था।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!