भगवान स्वरूप
शीशगढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम मवई जरेल का रहना वाला 14 वर्षीय अरमान पुत्र किफायत उर्फ इरफान रोजाना गांव के पास नदी पर बकरी चराने जाया करता था। आज दोपहर लगभग 3 बजे घर से अपनी बकरियां चराने के लिए साथ में लकड़ी काटने को आरी लेकर निकला था। देर शाम तक घर वापस न आने पर किशोर के पिता ने कुछ ग्रामीणों के साथ किशोर को तलाशना शुरू किया।
काफी तलाशने पर नदी के किनारे किशोर का मफलर व लकड़ी काटने वाली आरी पड़ी मिली। पास में ही नदी के किनारे पर मिट्टी में फिसलन भी दिखाई दी। ग्रामीणों का कहना है कि नदी में मगरमच्छ भी रहते है। ग्रामीणों ने किशोर को मगरमच्छ के खींच ले जाने की आशंका जताई है। किशोर के न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि नदी के किनारे पर फिसलन देखते प्रतीत हुआ है कि किशोर फिसलकर डूब गया हो। कल एनडी आरएफ की टीम को बुलाकर किशोर की तलाश की जाएगी।
