फतेहगंज पश्चिमी में अज्ञात ने की फायरिंग , पुलिस ने घटना को माना संदिग्ध

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के रहने वाले इरफान सलमानी के घर पर पड़ी टीन के छत पर चढ़कर अज्ञात युवक ने कमरे में गोली चला दी। 315 बोर की गोली टीन को पार करते हुए कमरे में गिरी।हालंकि कमरे में कोई नही होने से कारण हादसा होने से बच गया।  हालांकि  इरफान की बहन शबाना कमरे में सोती थी।

Advertisement

 

 

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही जांच पड़ताल की।शबाना ने अवैध असले से चली 315 बोर की गोली का खोखा पुलिस को सौंपा।सोमवार दोपहर के बाद पीड़िता शबाना के द्वारा दी गई तहरीर दी है।जिस पर पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा के मोहल्ला नई वस्ती निवासी इरफान के मुताबिक रविवार देर रात को वह पूरे परिवार साथ घर के आंगन में बैठे थे।उनकी छत पर टीन पड़ी है।अचानक बहुत तेज गोली की आवाज हुई।पहले तो बो समझे की किसी ने पटाखा दागा है।लेकिन उनकी बहन शबाना जब उनके कमरे में गई। 315 बोर के कारतूस का खोखा देखकर भौचक रह गई।

 

 

 

चीखकर उन्होंने उन्हे बुलाया।मोहल्ले के लोग भी इकठ्ठे हो गए।सभी ने देखा किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा छत से गोली चलाई गई थी। टीन में भी छेद साफ दिख रहा है।सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।जांच पड़ताल के दौरान कारतूस का खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है।सोमवार दोपहर के समय पीड़िता शबाना ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।जिस पर पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल कर रही है।

 

थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा ने बताया मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पीड़िता किसी से अपनी रंजिश नहीं बता रही है। घर के चारो ओर उन्ही के लोग है।तो गोली कौन और क्यों चलाएगा।फिर भी चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह को जांच सौंपी है। जांच में घटना सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!