फतेहगंज पश्चिमी: दबंगों ने खेत में चराए मवेशी, सैकड़ों पौधे नष्ट, विरोध करने पर पीड़ित से की हाथापाई

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)।

बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के गांव भोलापुर में दबंगों की दबंगई खुलकर सामने आई। खेत में जानबूझकर मवेशी छोड़ने से एक किसान की सैकड़ों पौधें और चारा फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। जब पीड़ित ने विरोध किया, तो दबंगों ने उसके साथ हाथापाई करने की कोशिश की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव भोलापुर निवासी देवकी नंदन ने बताया कि गुरुवार को कुछ स्थानीय दबंगों ने उनके खेत में जानबूझकर 15-20 मवेशी छोड़ दिए। इससे खेत में हाल ही में लगाए गए करीब 600 यूकेलिप्टस के पौधे और चरी की फसल पूरी तरह उजड़ गई।

जब देवकी नंदन को इसकी सूचना मिली, तो वह मौके पर पहुंचे और जानवरों को खेत से बाहर निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और हाथापाई पर उतर आए, जिससे डरकर वह घर लौट आए।

पुलिस कर रही जांच

पीड़ित ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!