बीज शोधन अभियान के तहत कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन

SHARE:

बहेड़ी। कृषि विभाग अनुभाग कृषि पादप रक्षा विभाग की ओर से गत माह में बीज शोधन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कृषि रक्षा इकाई बहेड़ी पर एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक दमखोदा, शेरगढ़ , बहेड़ी के किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रभारी इंद्रपाल सिंह, कृषि रक्षा इकाई बहेड़ी ने कृषकों को बताया की बीज क्यों जरूरी है शोधित करना, और बीज को शोधित करने के क्या फायदे हैं। उन्होंने बताया कि बीज शोधन करने से बीज का जमाव अधिक होता है। और बीज का जनित रोगों से बचाव हो जाता है।

Advertisement

 

 

वहीं प्रभारी दमखोदा राणा प्रताप सिंह ने बीज द्वारा होने वाली बीमारियों के बारे में बताया कि बीज को ट्राइकोडर्मा हरजेनियम 2% डब्लू पी नामक वायोपेस्टीसाइड दवा से उपचारित करना चाहिए। प्रभारी शेरगढ़ इंदपाल सिंह ने कृषकों को धान की नर्सरी कैसे तैयार करनी चाहिए और कृषकों की नर्सरी किस तरह अच्छी तरह हो सके ताकि कृषकों को अधिक उपज प्राप्त हो सके के बारे में विस्तार से बताया। गोष्टी के अंत में प्रभारी बहेड़ी इंद्रपाल सिंह के द्वारा कृषकों को ट्राइकोडर्मा वितरित किया। इस दौरान कृषक गोष्ठी में दुष्यंत गंगवार, भूप सिंह ,सीताराम, केंद्रपाल, ज्ञानेंद्र सिंह आदि कृषक उपस्थित रहे। अंत में गोष्ठी में आए सभी कृषक बंन्धुओ का आभार व्यक्त कर गोष्ठी का समापन किया गया ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!