रिपोर्ट: भगवान स्वरूप राठौर | शीशगढ़, बरेली
शीशगढ़।
किसानों की समस्याओं को लेकर आज एक बार फिर आवाज बुलंद हुई। भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के बैनर तले किसानों ने जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य के नेतृत्व में सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी दुर्गेश कुमार को प्रदेश सरकार के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की कि बहेड़ी की गन्ना मिल से लंबित भुगतान को तत्काल जारी किया जाए। उनका कहना था कि भुगतान न मिलने से किसान आर्थिक संकट झेल रहे हैं और आगामी फसलों की बुवाई पर असर पड़ रहा है।
इसके साथ ही किसानों ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि खेतों में झुंड के झुंड जानवर घुसकर फसलें बर्बाद कर रहे हैं। साथ ही, ये पशु गांवों में घूमते हुए बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा बन चुके हैं। किसानों ने मांग की कि ऐसे पशुओं को तत्काल पकड़ा जाए और गौशालाओं में चारे की समुचित व्यवस्था के साथ रखा जाए।
ज्ञापन में शीशगढ़ की बिगड़ी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराने की भी मांग की गई। किसानों का कहना है कि लगातार खराब बिजली आपूर्ति से सिंचाई कार्य बाधित हो रहे हैं और घरेलू उपभोक्ता भी परेशान हैं।
इसके अलावा, पी.ए.सी.एल लिमिटेड बीमा कंपनी द्वारा किसानों की राशि रोके जाने का मामला भी उठाया गया। किसानों ने सरकार से आग्रह किया कि किसानों की बीमा राशि शीघ्र उनके खातों में वापस कराई जाए।
अंतिम मांग में किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को तुरंत आवास दिए जाएं और अपात्र लोगों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में दुर्गेश मौर्य, इकरार हुसैन, डॉ. राहुल देव समेत दर्जनों किसान शामिल रहे। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।
