खेत में पानी लगाने पर किसान को मारी गोली, तीन सगे भाई समेत चार पर मुकदमा दर्ज

SHARE:

शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की तलाश

मीरगंज (बरेली)।शाही थाना क्षेत्र के गांव बसई में खेत की सिंचाई के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर एक किसान पर फायर झोंक दिया गया। गोली लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों समेत चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

घटना बुधवार शाम की है, जब बसई गांव निवासी किसान वीरपाल पुत्र सिपाही लाल अपने खेत में धान की फसल की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही ब्रह्मदेव, प्रवेश और राजेश पुत्रगण रामऔतार तथा चन्द्रपाल पुत्र मन्दन लाल वहां पहुंचे और वीरपाल से झगड़ने लगे। पीड़ित के अनुसार, विवाद उस समय शुरू हुआ जब उसने खेत की मेढ़ काटने के लिए अपने साथी ओमकार को भेजा। तभी आरोपी वहां आ धमके और गाली-गलौज करते हुए हाथ-पैर पकड़ लिए।

 

वीरपाल का आरोप है कि ब्रह्मदेव ने यह कहते हुए फायर कर दिया कि “जिस खेत को पानी दे रहा है, वह हमारा है।” फायरिंग के बाद जाते समय आरोपियों ने धमकी दी कि यदि शिकायत की तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे।

घायल वीरपाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शाही पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

शाही थाना प्रभारी अमित कुमार बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!