झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से दुकानदार की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

SHARE:

बरेली के किला छावनी क्षेत्र में शुक्रवार को एक दुकानदार की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने क्लीनिक के बाहर जमकर हंगामा किया और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, मामला बिगड़ता देख आरोपी डॉक्टर क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया और जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मृतक राजेश कुमार (45), पुत्र राम प्रसाद, किला पुल के पास पान की दुकान चलाते थे। शुक्रवार दोपहर जब गर्मी अपने चरम पर थी, उस वक्त राजेश को अचानक चक्कर आ गए। उनकी बिगड़ती हालत देख परिजन उन्हें पास के ही एक निजी क्लीनिक ले गए, जिसे स्थानीय युवक संचालित करता है। बताया जा रहा है कि उसके पास कोई पंजीकृत डॉक्टर नहीं है और लंबे समय से झोलाछाप तरीके से मरीजों का इलाज करता आ रहा था।

क्लीनिक में पहुंचने पर राजेश की हालत सामान्य थी, लेकिन इलाज शुरू होते ही उनकी तबीयत और बिगड़ गई। थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई। जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली, वे बुरी तरह से टूट गए और गुस्से में क्लीनिक पर हंगामा शुरू कर दिया। शोर सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए। स्थिति को बिगड़ता देख डॉक्टर अपनी क्लीनिक में ताला लगाकर भाग निकला।

घटना की जानकारी मिलते ही किला थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी सेकेंड मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को शांत किया और परिजनों से बातचीत की। मृतक के परिवार वालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। वहीं, पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और आरोपी डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉक्टर पर पहले भी गलत इलाज और लापरवाही के आरोप लग चुके हैं, लेकिन कभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। यही कारण है कि वह लगातार ऐसे ही काम करता रहा और अब एक व्यक्ति की जान चली गई।

थाना किला प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!