बहेड़ी । धौरा टांडा निवासी फहीमुल इस्लाम और हिना निकहत की पुत्री फलक फहीम ने सीबीएसई से 10वीं की हाईस्कूल की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रौशन किया है। फलक फहीम एसआर इंटरनेशनल स्कूल बरेली में पढ़ती है और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबको गर्व है।
फलक फहीम बहेड़ी के समाज सेवी मोहसिन वेस्टन की नवासी हैं और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मोहसिन वेस्टन के घर पर लोगों का आना-जाना जारी है और सभी फलक फहीम की इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं।फलक की इस उपलब्धि पर बधाइयों का सिलसिला जारी है।
और लोग उनकी इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। फलक फहीम की इस उपलब्धि से उनके परिवार और समाज में खुशी की लहर है और सभी उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 570