फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

SHARE:

बरेली ।

फरीदपुर पुलिस ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फर्जी पहचान के सहारे विभिन्न जिलों में लोगों को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर रहा था।

 

थाना फरीदपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बरेली में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घूम रहा है और आम लोगों को ठग रहा है। सूचना के आधार पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान जितेन्द्र सिंह खेड़ा के रूप में हुई है।

 

वह खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स का अधिकारी बताता था और फर्जी आईडी कार्ड, नाम की प्लेट और एक लग्जरी गाड़ी के साथ लोगों को धोखा देता था।

आरोपी ऐसे करता था ठगी:
बताया जा रहा है कि  आरोपी ने कई लोगों को यह कहकर झांसे में लिया कि वह पुलिस विभाग में बड़े पद पर कार्यरत है और एसटीएफ में सीधी भर्ती करवा सकता है। इसके एवज में वह लोगों से मोटी रकम वसूलता था।

शिकायत  मिलने के बाद पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि आरोपी के पास कोई सरकारी पहचान या नियुक्ति नहीं है। उसका पूरा नेटवर्क फर्जी दस्तावेजों और झूठे दावों पर आधारित था।

पहले भी हो चुकी है शिकायत:
इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिसमें आरोप था कि वह नौकरी के नाम पर ठगी कर रहा है। एक पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसके परिवार समेत कई लोगों को नियुक्ति पत्र थमा दिए थे जो बाद में फर्जी निकले।

आरोपी से पुलिस ने यह किया बरामद
पुलिस को आरोपी के पास से फर्जी पहचान पत्र, नकली दस्तावेज और एक गाड़ी मिली, जिस पर पुलिस अधिकारी के नाम की प्लेट लगी हुई थी। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग इस फर्जीवाड़े में शामिल हैं। साथ ही जिन लोगों से उसने रुपये वसूले, उन सबकी पहचान की जा रही है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!