सेवा पखवाड़ा में पीएम मोदी के व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी का शुभारंभ

SHARE:

बरेली।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य अशोक कटारिया, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन के विभिन्न आयामों को प्रस्तुत किया गया है—बचपन से लेकर जनसेवा की यात्रा, राष्ट्रनिर्माण के संकल्प, सांस्कृतिक धरोहर के पुनरोद्धार और उनके नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं तक। प्रदर्शनी में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों और उपलब्धियों को भी विस्तार से दर्शाया गया।

पूर्व मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन अंत्योदय की भावना को समर्पित है और उनकी जनसेवा की यात्रा सभी के लिए प्रेरणादायी है। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि मोदी जी का जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्रहित का प्रतीक है। जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने उन्हें संघर्ष, राष्ट्रसेवा और अनुशासन का आदर्श बताते हुए कहा कि युवाओं को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा में योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर विधायक संजीव अग्रवाल, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक डॉ. एमपी आर्य, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, पूर्व जिला अध्यक्ष पवन शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनी को देखने के लिए कार्यकर्ताओं और आमजन का उत्साह देखने लायक रहा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!