शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट एवं सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं का हुआ सम्मान

SHARE:

बरेली। महिला शिक्षक संघ, बरेली इकाई ने गुरुवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर जिले की उत्कृष्ट कार्य करने वाली एवं सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सांसद गंगवार ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, बल्कि अपने अनुभवों से समाज को नई दिशा देने का कार्य जीवन भर करते रहते हैं। वहीं, रश्मि पटेल ने कहा कि देश की तरक्की में महिला शिक्षकों की भूमिका सबसे गौरवपूर्ण है।

महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष प्रवेश कुमारी यादव ने बताया कि संघ लगातार महिला शिक्षकों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। इसी क्रम में आज जिले के सभी ब्लॉकों से नवाचारपूर्ण और उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाली शिक्षिकाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन संगीता चौरसिया, शिल्पी सक्सेना और प्रियंका शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों, महिला शिक्षक संघ पदाधिकारियों एवं जिलेभर के संगठन प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!