बरेली: बसपा में मिलता है सभी को मान सम्मान

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली के पीलीभीत बाईपास स्थित तुलसीनगर में बहुजन समाज पार्टी के मंडल कार्यालय में 29 जुलाई को मंडल स्तरीय बूथ एवं सेक्टरों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें पूर्व सांसद मुनकाद अली एवं गिरीश चंद्र जाटव, रणवीर कश्यप मंडल प्रभारी, राजवीर सिंह, राजेश सागर मंडल प्रभारी, जयपाल सिंह और पंकज कुरील मंडल उपस्थित रहे।

बैठक में मुनकाद अली ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ का महत्व समझाया और चारों जिलों के कार्यकर्ताओं के काम की समीक्षा की। अध्यक्षता बरेली जनपद के जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह ने की। मंडल के बाकी तीनों जनपदों के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

बैठक में मुख्य रूप से रामदास कश्यप, अयोध्या प्रसाद गंगवार, श्याम मूर्ति, दीनदयाल, राम सिंह यादव, समर सिंह, शिव प्रसाद शर्मा, राजेंद्र कश्यप, विशाल कुमार, हरि सागर, सर्वेश सागर, राजेश सागर, लाल सिंह सागर, अजय सागर, राजेंद्र सागर, राहुल सागर, नरेंद्र सागर, राहुल कश्यप, महेंद्र पाल सागर, महानगर अध्यक्ष हसरत अली एवं डॉ अजहरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी छोड़कर आए लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बसपा में शामिल होने वालों में वसीम अली, दिलशाद अली, डीआर आरिफ, जुल्फिकार अली, डॉ सिद्दीकी एडवोकेट, इमरान, रियासत अली, रानू अल्वी, इस्माइल, आबिद आदि शामिल रहे। बरेली के बसपा जिलाध्यक्ष ने सभी को बहुजन समाज पार्टी की पट्टिका एवं माला पहनाकर स्वागत किया और आभार जताया। मुनकाद अली ने सभी कार्यकर्ताओं को एवं जितने लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की उनका आभार जताया।

उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुजन समाज पार्टी ही असली संविधान की रक्षा करने वाली है। बहुजन समाज पार्टी सभी के मान सम्मान का ख्याल रखेगी। अंत में जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!