देवरनियां पुलिस ने पहचान कर दो को गिरफ्तार करा
देवरनियां। कोतवाली देवरनियां अन्तर्गत रिछा रेलवे हाल्ट पर ट्रेन के यात्रियों की रील बनाकर उसे वायरल करने के मामले में देवरनियां पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनपर निरोधात्मक कार्रवाई की है।रिछा रेलवे हाल्ट पर कुछ युवकों ने आने-जाने वाले यात्रियों की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस अफसरों ने वायरल वीडियो बनाने वाले युवकों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश देवरनियां पुलिस को दिए थे।
इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा के निर्देश पर दरोगा राजपाल सिंह ने उक्त रील बनाने वाले वीडियो की जांच की तो रील बनाने वाले युवक थाना क्षेत्र के गांव शाहपुरडांडी के जाबेद खां, उसमान खां, राहत और सुहेल के निकले। पुलिस ने जाबेद और उसमान को गिरफ्तार कर उनपर निरोधात्मक कार्रवाई के तहत चलान किया है। अन्य दो युवकों की तलाश में पुलिस जुटी है।