News Vox India
खेती किसानीमनोरंजन

रेलवे फाल्ट पर रील बनाते चार युवकों का वीडियो वायरल

देवरनियां पुलिस ने पहचान कर दो को  गिरफ्तार करा

Advertisement

देवरनियां। कोतवाली देवरनियां अन्तर्गत रिछा रेलवे हाल्ट पर ट्रेन के यात्रियों की रील बनाकर उसे वायरल करने के मामले में देवरनियां पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनपर निरोधात्मक कार्रवाई की है।रिछा रेलवे हाल्ट पर कुछ युवकों ने आने-जाने वाले यात्रियों की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस अफसरों ने वायरल वीडियो बनाने वाले युवकों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश देवरनियां पुलिस को दिए थे।

 

 

इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा के निर्देश पर दरोगा राजपाल सिंह ने उक्त रील बनाने वाले वीडियो की जांच की तो रील बनाने वाले युवक थाना क्षेत्र के गांव शाहपुरडांडी के जाबेद खां, उसमान खां, राहत और सुहेल के निकले।‌ पुलिस ने जाबेद और उसमान को गिरफ्तार कर उनपर निरोधात्मक कार्रवाई के तहत चलान किया है। अन्य दो युवकों की तलाश में पुलिस जुटी है।

Related posts

प्रियंका चौपड़ा ने बेटी के साथ पहली बार सोशल मीडिया पर फोटो किये साक्षा ,

newsvoxindia

कांग्रेस ने फरीदपुर की घटना की निष्पक्ष जांच कराने के  साथ उचित मुआवजा देने की मांग  

newsvoxindia

डा. सोहिनी डे ने संयुक्त निदेशक कैडराड के रूप में चार्ज लिया,आईवीआरआई के निदेशक ने दी बधाई

newsvoxindia

Leave a Comment