News Vox India
मनोरंजन

एक्टर अली फजल और ऋचा चड्डा का वेडिंग कार्ड हो रहा है काफी वायरल।

एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। सुर्खियों की वजह है दोनो की वेडिंग कार्ड। इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनो की शादी की वेडिंग कार्ड काफी तेजी से वायरल हो रही है। कार्ड में दोनो की फोटो है जो दिखने में बेहद पारंपरिक दिख रहे है। दोनो की साइकिल पर बैठे एक फोटो है और दोनो की इस वेडिंग कार्ड को उनके एक सहयोगी मित्र ने ही पब्लिश किया है।  दोनों ही हीरो हीरोइन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी छाई रहती है।

 

दोनो ही आए दिन किसी न किसी मंच पर कटाक्ष पूर्ण भरी करते रहते है। वही बात अगर शादी की करे तो दोनो ही इकोफ्रेंडली शादी करने जा रहे है, दोनो ने खास तरह के वेडिंग प्लानर को हायर किया है जो उनके शादी पर खासा ध्यान रखने वाले है। और तो और खाना बर्बाद न हो उसके लिए भी विशेष तरह के इंतजाम किए गए है।

Related posts

18 साल में 47 बॉलीवुड फिल्में टैक्स फ्री; 7 ब्लॉकबस्टर और 15 हिट, 12 फिल्मों ने किया 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन,

newsvoxindia

अब इस नए नाम से जानी जाएंगी उर्फी जावेद,

newsvoxindia

सौमित्र खान के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी केके की मौत पर खड़ा किया सवाल

newsvoxindia

Leave a Comment