News Vox India
नेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

पति की तलाश में 2 हजार किलोमीटर की दूरी करके बरेली पहुंची , पर मिला फरेब,जाने पूरा मामला

राजकुमार

देश के प्रसिद्ध शायर  जिगर मुरादाबादी  ने खूब लिखा है कि  येइश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है , मतलब साफ प्यार नसीब होना हर किसी के नसीब में नहीं होता । इस इंटरनेट की दुनिया में हर जगह धोखा ही धोखा है। कुछ ऐसी कहानी चेन्नई की महिला की है। जिसने इंटरनेट की दुनिया के जाल में फंसकर अपनी जिंदगी को दोहराए पर लाकर रख दिया। दरसल फतेहगंज पश्चिमी इलाके के शादी शुदा युवक की चेन्नई की युवती से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती हुई।व्हाट्सएप पर प्यार होने के बाद साथ रहने की कसम खाई।युवक ने प्रेमिका के घर जाकर मांग भरकर शादी की,संबंध बनाए और जब युवती दो माह की गर्भवती हो गई।

 

 

 

तब एक साल बाद वह युवती को छोड़कर घर भाग आया।दो माह तक वादा करने के बाबजूद जब युवक नही पहुंचा तब करीब दो हजार किलोमीटर का दो दिन सफर तय करने के बाद युवती युवक के घर पहुंच गई।घरवालों के धमकाने पर युवती ने मंगलवार देर रात थाना पुलिस को तहरीर दी।जिस पर पुलिस ने युवक को बुधवार सुबह हिरासत में ले लिया।युवती दूसरी पत्नी के रहते भी साथ रहने को भी तैयार है।लेकिन युवक ने साफ इनकार कर दिया।काफी दूरी पर दौड़ धूप नही कर पाने से युवती ने स्थानीय थाना में कार्यवाही नही करने से इंकार कर दिया।लेकिन अगले पांच दिन युवक के द्वारा साथ नही रखने को राजी नहीं होने पर युवती ने चेन्नई में कार्यवाही करनें का दावा किया है।

मंगलवार देर रात चेन्नई से थाना पहुंची युवती ने तहरीर देकर बताया करीब एक वर्ष पहले इंस्ट्राग्राम पर उसके द्वारा डाली जाने वाली रील को स्थानीय इलाके का युवक अधिकतर लाइक करता था। इसी दौरान युवक और युवती दोनो ने एक दूसरे के फोन नंबर शेयर कर लिए।फिर दोनो की रात रात भर व्हाट्सएप पर चैट होने लगी।जिससे दोनो में प्यार होने से करीब आने की उत्सुकता बड़ गई।युवक अपने बुआ के लड़के साथ चेन्नई पहुंच गया।वहां एक मंदिर में युवक ने युवती की मांग भरकर शादी कर ली।युवक युवती को दिल्ली अपने काम करने की जगह ले आया। एक सप्ताह तक दोनो एक कमरे में पति पत्नी की तरह रहे।इसके बाद दोनो चेन्नई चले गए।दोनो ने एक रेस्टोरेंट खोला। इसी दौरान युवक दिवाली पर अपनें घर चला आया।तब से आज कल में आने का वादा करता रहा।जब युवक का नंबर दो दिन के लिए बंद हुआ।तब युवती उसकी तलाश में मंगलवार को देर शाम युवक के घर पहुंच गई।आरोप है परिजनों के द्वारा धमकाने पर युवती ने देर रात थाना पुलिस को तहरीर दी।

 

 

युवती ने बताया तहरीर देने के बाद भी युवक ने उसे वीडियो काल करके बात करते हुए कहा कि मेरे घर वालो को जेल भिजवा दो। मैं चेन्नई आ जाऊंगा।सुबह को पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।बुधवार शाम तक युवक और उसके परिजन से युवती की बात हुई।तब युवती को पता लगा युवक शादी शुदा है।लेकिन युवती युवक के साथ रहने को तैयार थी।युवक के परिजन भीं तैयार हो गए।लेकिन युवक की पत्नी ने साफ इनकार कर दिया।जिस पर युवती पहले तो स्थानीय थाना में ही रिपोर्ट लिखाने का दावा कर रही थी।लेकिन बाद में काफी दूरी से यहां आने जाने के चक्कर से युवती ने युवक को 5 दिन का समय देकर चेन्नई में कार्यवाही करनेदावा किया है।फिलहाल युवती अपना बयान देने के बाद चेन्नई चली गई।थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा ने बताया युवती ने स्थानीय थाना में कार्यवाही कराने से इनकार करते हुए लिखकर दे दिया।अगले 5 दिन में अगर युवक उसे रखने को तैयार नहीं हुआ तब युवती ने चेन्नई मे कार्यवाही करनें का दावा किया है। सवाल यही है कि बेदर्द जमाने में सब अपने मस्त में है । किसी को सही और गलत में अंतर करने की फुर्सत नहीं है।

Related posts

अवैध संबंध बनाकर महिला के पति को बताने वाले आरोपी गिरफ्तार ,

newsvoxindia

तीन तिथियों के संगम में होगी निर्जला एकादशी,

newsvoxindia

Drishyam- 2 की रिलीज से पहले गाजियाबाद में दृश्यम जैसी घटना आई सामने , 4 साल पुराने हत्याकांड का खुलासा , 

newsvoxindia

Leave a Comment