बहेड़ी। तिरंगा का अपमान करने के मामले मे पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि युवक ने तिरंगा के आगे तीर का निशान लगाकर उसके आगे आपत्तिजनक फोटो लगा दी है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है।
आरोप है कि बीती 29 अगस्त को सोशल मीडिया एक्स पर अकील कुरैशी उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी मोहल्ला टांडा बहेडी की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है जिसमें भारत के तिरंगा के आगे तीर का निशान लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जबकि पाकिस्तान के झंडे के आगे बिरयानी तथा बांग्लादेश के झंडे के आगे मटन दिखाया गया है। इस मामले मे पुलिस ने राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत अकील कुरैशी पुत्र तुफैल अहमद निवासी मो० टांडा कस्बा व थाना बहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अकील कुरैशी को पकड़ लिया है।