मनोरंजन

रिद्धिमा में संगीतमय नाटक “हीर रांझा” का मंचन, लोगों ने जमकर नाटक का लिया लुत्फ ,

Advertisement

बरेलीः एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार की शाम संगीतमय नाटक “हीर रांझा” का मंचन हुआ। काजल सूरी निर्देशित इस नाटक में पंजाब की प्रसिद्ध प्रेम कहानी हीर और रांझा के प्रसंगों का मंचन हुआ। इसमें दिखाया गया कि हीर पंजाब के झंग शहर में सियाल परिवार में पैदा हुई एक बहुत सुन्दर लड़की थी। तीदो राँझा चिनाब नदी के किनारे तख़्त हज़ारा गाँव के परिवार के लड़कों में सबसे छोटा था। वह अपने पिता का प्रिय बेटा था। इसलिए जहां उसके भाई खेतों में मेहनत करते थे। रांझा बांसुरी बजाता आराम की ज़िन्दगी बसर कर रहा था। जब उसकी भाभियों ने उसे खाना देने से इनकार कर दिया तब वह घर छोड़कर निकल पड़ा और चलते चलते हीर के गाँव पहुंचा। वहां उसे हीर से प्यार हो गया। हीर ने उसे अपने पिता की गाय, भैसें चराने का काम दिया। रांझे की बाँसुरी सुनकर वह मुग्ध हो गई और उस से प्यार कर बैठी।

 

 

दोनों छुप छुप कर मिलने लगे। एक दिन उन्हें हीर का चाचा कैदो देख लेता है और हीर के माता-पिता को बता देता है। हीर के पिता चौधरी चौधरी चूचक और माता मलकी ज़बरदस्ती हीर की शादी एक सैदा खेड़ा नाम के पागल से कर देते हैं। रांझे का दिल टूट जाता है और वो जोगी बन घूमता है। आख़िरकर एक दिन वह हीर की ससुराल पहुंच जाता है। हीर की ननद सहती हीर की मदद करती है। हीर-रांझा दोनों हीर के गाँव आ जाते हैं जहां हीर के माँ-पिता उन्हें शादी करने की इजाज़त दे देते हैं, लेकिन हीर का चाचा कैदो उन्हें खुश देखकर जलता है। शादी के दिन कैदो हीर को जहरीले लड्डू खाने को देता है। यह ख़बर सुनकर रांझा उसे बचाने दौड़ा आता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। लड्डू खाकर हीर मर जाती है और राँझा दुखी होकर उसी ज़हरीले लड्डू को खा लेता है।

 

 

इस बेहतरीन संगीतमय नाटक में पूजा ने हीर और शुभम शर्मा ने रांझा की भूमिका को बखूबी अंजाम दिया। रचना यादव (रुखसाना व रेहाना), नवजोत (नूर व सुरगो), अमरजीत (मोजो व काजी), महेश (खुदाबख्श), राहुल (मौलाबख्श व बलोच), रोहित राजपूत (चौधरी चूचक), जसकिरण (मलकी), जतिन (पाटमल), शांतनु (कैदो) ने अपनी अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया। नाटक में अजहर ने लाइट, दिनु ने संगीत, राशिदा ने कास्ट्यूम व मेकअप श्रीयांश ने बैक स्टेज, रोहित कुमार ने प्रोडक्शन मैनेजर, अंजू मट्टू व राम मेहर ने कोरियोग्राफर के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी, ट्रस्टी आशा मूर्ति जी, डा.एसबी गुप्ता, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, डा.अनुराग मोहन, डा. रीटा शर्मा सहित शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

बंद मकान का ताला काटकर नगदी व बाइक ले गए चोर

फतेहगंज पूर्वी।हाइवे किनारे गांव मे वंद घर को चोरो ने निशाना बनाया।दरवाजे का ताला काटकर…

14 hours

युवक की हत्या कर शव को बिस्तर में लपेटा

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र की तंग गली में सुबह लोगों की भीड़ जमा थी। एक…

16 hours

सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, मुकदमा दर्ज

  शीशगढ़।उत्तराखंड के रुद्रपुर से बाइक से अपने गाँव लौट रहे ग्रामीण को शीशगढ़ थाना…

17 hours

अवैध चाकू और तमंचे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

शीशगढ़।पुलिस ने अलग अलग स्थानों से दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर…

17 hours

उधारी मांगने पर अभद्रता, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बहेड़ी। नगर के मोहल्ला महादेव पुरम निवासी दिव्यांग राममूर्ति सक्सेना के अनुसार, साल भर पहले…

17 hours

फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार

आंवला।  अलीगंज थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के…

18 hours