ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन आत्मविश्वास अत्यधिक रहेगा पुराने निवेश से फायदा होने वाला है ।नया व्यापार शुरू करने के लिए भी अच्छा समय है।
वृष, आज के दिन अपने व्यर्थ कामों को छोड़कर अपनी उर्जा अपने विचार उन कार्यों में लगाय जिससे आपके सपने साकार हो सकते हैं।
मिथुन, आज के दिन स्वास्थ्य अच्छा रहेगा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी मानसिक स्थिति भी अच्छी रहेगी व्यापार में अच्छा लाभ होने वाला है।
कर्क, आज के दिन भोलेनाथ की कृपा से सारी कार्य संपन्न होंगे व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
सिंह, आज के दिन धैर्यशीलता से किया गया काम ही लाभ देगा जल्दबाजी में किया गया कार्य नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए सावधानी बनाकर रखें।
कन्या, आज के दिन बच्चों को अधिक समय देने की जरूरत है
नए मित्र भी बन सकते हैं उन मित्रों से व्यापार संबंधित लाभ हो सकता है।
तुला, आज के दिन बहुत समय से चल रहा विवाद भी समाप्त होगा विरोधी शांत होंगे भूमि संबंधित कार्य में लाभ होगा।
वृश्चिक, आज के दिन परिवार के किसी बड़े व्यक्ति से धन लाभ होने का योग है परिवार में प्रसन्नता रहेगी आनंद रहेगा नौकरी में वृद्धि होगी।
धनु, आज के दिन जीवनसाथी का अच्छा सहयोग मिलेगा ।परिवार के साथ बाहर जाने का भी योग है ,कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं।
मकर, आज के दिन पिताजी से धन लाभ का योग है पिताजी के विचारों से भी फायदा होगा नया व्यापार कहीं बाहर शुरू करने का योग है।
कुंभ, आज के दिन उन लोगों के लिए रिश्ता आ सकता है जिनका विवाह नहीं हुआ है सामाजिक कार्यों में मन लगेगा मन प्रसन्न रहेगा।
मीन, आज के दिन राजनीतिक क्षेत्र में काफी परिवर्तन होगा जो भी कार्य करें सावधानी से ही करने में लाभ होगा अन्यथा कोई विवाद भी हो सकता है।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
कृष्ण पक्ष:
शरद ऋतु
19 नवंबर 2024
दिन मंगलवार
चतुर्थी तिथि, आद्रा नक्षत्र
राहुकाल दोपहर 3:00 से 4:30 तक
लाभ चौघड़िया 10:30 बजे से 12:00 तक
अमृत चौघड़िया 12:00 बजे से 1:30 बजे तक