News Vox India
मनोरंजनशहरस्पेशल स्टोरी

सिंगर बिलाल खान की मार्केट में आई “आचार डालोगी ” वीडियो एल्बम ,

सिंगर बिलाल योगी के लिए चाहते है गीत गाना ,

Advertisement

 

बरेली :  सिंगल बिलाल ने एक फिर अपनी वीडियो एल्बम “आचार डालोगी ” से  शानदार वापसी  की है।  सिंगल बिलाल के प्रोडक्शन में बनी वीडियो को हिंदी भाषीय प्रदेशों में बेहद पसंद किया जा रहा है।  बिलाल सपा पार्टी के नेता होने के साथ लेखक भी है।  उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव लिए गाने लिखने साथ गाकर पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोरी थी।  आज सिंगर बिलाल ने एक कैफ़े में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी एल्बम आचार डालोगी के बारे में पत्रकारों को बताया साथ ही पत्रकारों को आचार बांटकर अपनी वीडियो एल्बम का प्रमोशन भी किया।  उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह  इच्छा जताई कि उनकी इच्छा है कि जिस तरह से उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के लिए गाना गाकर उनका प्रचार किया था।  उसी तरह से वह सीएम योगी के लिए गाना गाने चाहते है।

 

उन्होंने यह भी बताया  कि 23 मार्च 2023 को वीडियो एल्बम  आचार डालोगी सोनोटेक कंपनी द्वारा लॉन्च हुई थी।  एल्बम में हरियाणा के मशहूर अभिनेता सार्थक चौधरी और गाज़ियाबाद से हरियाणा की जानी मानी अभिनेत्री जानलेवा अदा ने गाने में हीरो और हीरोइन की भूमिका निभाई है और  डायरेक्शन  दिलशाद शूटर ने किया है।  म्यूजिक सानू ढोई द्वारा दिया गया है साथ ही गाने की शूटिंग मुरादाबाद में हुई जिसको R D मूवीज ने शूट किया है।  वीडियो एडिटिंग लकी शर्मा  ने की है  ।सिंगर बिलाल खान ने यह भी बताया कि  पूर्व में भी लगभग 15 एल्बम बना चुके है।  उन्होंने भविष्य की योजनाओं को बताते हुए कहा कि जल्द ही एक और पार्टी सांग बरेली में शूट होने वाला है जिसको वह ईद के समय लॉन्च करेंगे, साथ ही मई में गोआ में इंडिया लेवल का एक  फैशन शो भी करवा रहे है जिसमें बॉलीवुड से कई अभिनेता भी शामिल होंगे।

Related posts

 जौहर यूनिवर्सिटी से बेशकीमती अलमारियों बरामद, बढ़ेंगी आजम की मुसीबतें

newsvoxindia

युवक की हत्या के मामले में चार लोगों पर मुकदमा

newsvoxindia

शादी समारोह में पिज्जा बनाने नहीं पहुंचे कारीगर तो दर्ज हो गया मुकदमा

newsvoxindia

Leave a Comment