रोटरी क्लब ऑफ  बांस बरेली  ने मनाया हरियाली तीज का त्योहार

SHARE:

-मेहंदी प्रतियोगिता में रूचि प्रथम, रश्मि द्वितीय

Advertisement

बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बांस बरेली के तत्वावधान में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन चौपुला रोड़ स्थित रोटरी भवन में हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस दौरान तीज महोत्सव, बेस्ट मेंहदी, बेस्ट डांस आदि प्रतियोगितायें भी हुई जिसमें प्रतिभागियो ने जोश-खरोश के साथ हिस्सा लेकर समां बांध दिया। कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं ने हरियाली तीज के प्रतीक हरे रंग के परिधान पहनकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

क्लब अध्यक्ष आलोक अग्रवाल व सचिव मोहन गुप्ता ने बताया कि तीज महोत्सव में मधुर अग्रवाल के सिर पर तीज क्वीन का ताज सजा। अभय अंशु अग्रवाल को बेस्ट कपल, समर-सलौनी अग्रवाल को यंग कपल, सोलो डांस में साक्षी गुप्ता प्रथम, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम रूचि व रश्मि को द्वितीय स्थान मिला। कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक प्रेम प्रकाश गुप्ता, मधुलीना गुप्ता, कल्पना अग्रवाल, सीमा गुप्ता, आराधना अग्रवाल, अनामिका अग्रवाल, किरन अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सलौनी अग्रवाल व क्लब के सभी सदस्यगण सपरिवार उपस्थित रहे। संचालन रोहित राकेश, सुनील मैसी व विजय मिश्रा ने किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!