रिलीज हुआ ब्रह्मास्त्र का एल्बम सॉन्ग रसिया, रणबीर-आलिया की केमिस्ट्री ने जीता दिल,

SHARE:

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पिछले 15 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म अब तक करीब 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। तीसरे वीकेंड की शुरुआत में ब्रह्मास्त्र ने खूब कमाई की है। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस ने फिल्म की कमाई में अहम भूमिका निभाई है, जिसकी वजह से सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखी गई। इनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है।

अब मेकर्स ने ब्रह्मास्त्र एल्बम से रसिया गाना रिलीज किया है। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने की रिलीज के बारे में एक पोस्ट साझा किया। इस गाने में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री है और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ते नजर आ रहे हैं। अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित, इस रोमांटिक गीत को तुषार जोशी और श्रेया घोषाल ने अपनी बेहतरीन आवाज़ में गाया है, जबकि प्रीतम ने अपने संगीत के साथ इस गीत की शोभा बढ़ाई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!