आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन मन उदास रहेगा कार्यों में बाधा आ सकती है
व्यापार संबंधित निर्णय आज ना ले।
वृष, आज के दिन भाग्य प्रबल रहेगा किसी नए कार्य की योजना बना सकते हैं प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे।
मिथुन, आज के दिन कार्य में सफलता मिलेगी संतान सुख की प्राप्ति होगी धन लाभ होगा।
कर्क, आज के दिन आए कि नए स्रोत खुलेंगे मन प्रसन्न रहेगा लेकिन दुविधा की स्थिति बनी रहेगी।
सिंह, आज के दिन अनावश्यक खर्चों से बचे जमीन प्रॉपर्टी संबंधित मामलों में प्रगति होगी।
कन्या, आज के दिन किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी किसी नए कार्य की योजना भी बना सकते हैं
तुला, आज के दिन वाणी पर संयम रखें वाद विवाद होने की संभावना है धन की वृद्धि होगी।
वृश्चिक, आज के दिन आत्मविश्वास प्रबल रहेगा भाग्य में वृद्धि होगी माता के आशीर्वाद से सफलता प्राप्त होगी।
धनु, आज के दिन ससुराल पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा व्यापार एवं नौकरी में भाग से उन्नति होगी।
मकर, प्रेम संबंधों में सफलता प्राप्त होगी कहीं बाहर जाने के योग बन रहे हैं।
कुंभ, आज के दिन अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें शत्रु पक्ष प्रबल हो सकता है मां काली की आराधना करें।
मीन, आज के दिन पत्नी का सहयोग प्राप्त होगा व्यापार प्रगति होगी मान सम्मान में वृद्धि होगी।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
भाद्रपद मास
शुक्ल पक्ष:
4 सितंबर2024
दिन बुधवार
वर्षा ऋतु
प्रतिपदा तिथि दिन में 8:04 तक
राहुकाल दोपहर 12:00 से 1:30 तक
लाभ चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे से 7:30 तक
अमृत चौघड़िया प्रातः 7:30 बजे से 9:00 तक
शुभ चौघड़िया 10:30 बजे से 12:00 तक
लाभ चौघड़िया 4:30 बजे से 6:00 बजे तक सायं