News Vox India
मनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहर

बरंगम 2024 के तीसरे दिन नाटक भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर में एक साहित्यकार की पीड़ा का मंचन

बरेली। चित्राली थिएटर फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद फाजिल खान ने बताया कि भुवनेश्वर के जीवन की अस्थिरता को समझने के लिए 1930 से 1945 तक के संघर्षशील, द्वंदपूर्ण वातावरण को समझना जरूरी है यह पूरे फलक पर बहुत कुछ विपन्नता का भीतर तक आंदोलित होने का दौर था। अंग्रेजी शासन ने जिस तरह देश का भयानक शोषण और दमन कर डाला था, उसमें सबकुछ डूब गए थे। पूंजीवादी भी और साम्राज्यवादी भी, आम आदमी भी। उस समय मध्य वर्ग की स्थिति सबसे दारुण थी। इस मध्यवर्ग का भोक्ता स्वयं लेखक भी था ।

Advertisement

 

क्यों भुवनेश्वर एक जगह टिक कर नहीं बैठ सके? उस बदलते समय समाज के बीच उठने वाले प्रश्न को लेकर भी वह बहुत बेचैन थे और अपनी विपन्नता से भी भुवनेश्वर बहुत स्पष्ट थे के प्रतिभाशाली लेखक का अधिकार है कि समाज उनके लिए कुछ करें अगर लेखक अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ निचोड़ कर देता है तो क्या समाज का कर्तव्य नहीं है कि वह प्रतिभाशाली लेखक का सम्मान करें ।

 

इसी बात को समझते हुए नाट्य निर्देशक सलोचना कार्की ने भुवनेश्वर की पीड़ा को समझा और मीरा कांत की लेखनी ने जो दर्द बयां किया है भुवनेश्वर का वो अद्बुध् है किस तरह लेखक ने भुवनेश्वर के पूरे साहित्य को उठाकर एक नाटक रचा जिसका नाम है ‘भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर’ इसको पढ़कर उनको लगा कि मुझे कुछ भुवनेश्वर पर करना चाहिए तब जाकर उन्होंने यह नाटक भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर चुना और इसका सफलतापूर्वक मंचन करा बरेली मे जिसमे मंच पर अभिनय करने वालों में कलाकारों के नाम है कप्तान सिंह “कर्णधार “, मो फाज़िल खान, सालोचना कार्की, करन कुमार, सचिन कुमार, रेहान खान, शशि भूषण जौहरी आदि तथा मंच परे कलाकारों में वरुण कुमार, अनुराग राठौर, अभिषंत पाठक, दुष्यंत श्रीवास्तव, दीपिका, संजीव राठौर, फैजान अहमद खान, चित्रालि आदि शामिल रहे। अन्य अतिथियों में सुशील कुमार सक्सेना, मानस सक्सेना, मोहित सक्सेना, संजय शर्मा, राज गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार प्रभात सिंह, रोहित राकेश, महेन्द्र पाल, सचिन श्याम भारतीय आदि मौजूद रहे। शुभारंभ में दीप प्रज्ज्वलन डॉ विनोद पागरानी ने किया।

Related posts

गौला बैराज से छोड़ा गया 16507 क्यूसेक पानी

newsvoxindia

आचार संहिता लगते ही पुलिस व अधिशाषी अधिकारी ने बैनर,पोस्टर हटवाए

newsvoxindia

महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ,

newsvoxindia

Leave a Comment