वाशु की फिल्म से टाइगर के एक नए रिश्ते की चर्चा,

SHARE:

इंटरमेंट डेस्क । फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने नए महिला दोस्त के चलते चर्चा में है। अब टाइगर श्रॉफ का नाम दीशा धानुका के साथ जोड़ा जा रहा है। फिल्म दुनिया में यह चर्चा वाशु भगनानी की निर्माणाधीन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से चर्चा में आई है। बताया जा रहा है कि दीशा और टाइगर के बीच फिल्म की घोषणा के बाद से नजदीकियां देखी जा रही है। हालांकि पिछले साल करण जौहर के शो के दौरान टाइगर ने खुद को सिंगल बताया था। लेकिन पिछले दो दिनों ने टाइगर और दीशा के रिश्ते की बात को लेकर चर्चा है।

 

 

 

चर्चा इस बात की है दोनों कुछ महीनों से एक दूसरे के करीब है। दोनों के परिवार इस संबंध में जानकारी है। टाइगर अब भी दीशा से संबंधों की बात से इंकार कर रहे है।टाइगर श्रॉफ का नाम से दिशा पाटनी से काफी समय तक जुड़ा रहा पर दोनों ने कभी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। दोनों अक्सर पार्टी में एक दूसरे के साथ देखे भी जाते थे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!