News Vox India
मनोरंजनशहर

वाशु की फिल्म से टाइगर के एक नए रिश्ते की चर्चा,

इंटरमेंट डेस्क । फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने नए महिला दोस्त के चलते चर्चा में है। अब टाइगर श्रॉफ का नाम दीशा धानुका के साथ जोड़ा जा रहा है। फिल्म दुनिया में यह चर्चा वाशु भगनानी की निर्माणाधीन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से चर्चा में आई है। बताया जा रहा है कि दीशा और टाइगर के बीच फिल्म की घोषणा के बाद से नजदीकियां देखी जा रही है। हालांकि पिछले साल करण जौहर के शो के दौरान टाइगर ने खुद को सिंगल बताया था। लेकिन पिछले दो दिनों ने टाइगर और दीशा के रिश्ते की बात को लेकर चर्चा है।

Advertisement

 

 

 

चर्चा इस बात की है दोनों कुछ महीनों से एक दूसरे के करीब है। दोनों के परिवार इस संबंध में जानकारी है। टाइगर अब भी दीशा से संबंधों की बात से इंकार कर रहे है।टाइगर श्रॉफ का नाम से दिशा पाटनी से काफी समय तक जुड़ा रहा पर दोनों ने कभी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। दोनों अक्सर पार्टी में एक दूसरे के साथ देखे भी जाते थे।

Related posts

इन उपायों से करें भगवान शनिदेव को प्रसन्न ,जानिए कैसा रहेगा आपका दिन ,क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

आज वृद्धि योग में भगवान गणेश को लगाएं आंवले का भोग और चढाएं दुर्वांकुर ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर स्टोरेज खाली करने के कुछ आसान तरीके …..

newsvoxindia

Leave a Comment